DELHI: माही कहूं या फिर माही भाई? कन्फ्यूज हुए Robin Uthappa, धोनी ने दूर की समस्या

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
DELHI: माही कहूं या फिर माही भाई? कन्फ्यूज हुए Robin Uthappa, धोनी ने दूर की समस्या

DELHI. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Former Captain Mahendra Singh Dhoni) को उनके फैंस कई नामों से बुलाते हैं। कुछ उन्हें  धोनी, महेंद्र,महेंद्र सिंह धोनी, माही या फिर धोनी नाम से पुकारते हैं। जिसको जो पसंद वो उस नाम से बुलाता है लेकिन ज्यादातर फैंस उन्हें माही करके पुकारते है। 2020 में माही ने इंटरनेशनल क्रिकेट (international cricket) से संन्यास ले लिया था। अब वो केवल IPL में चेन्नई सुपर किंग (Chennai Super King) की कप्तानी करते दिखाई दे रहे हैं। 



काफी जूनियर हैं माही से सभी प्लेयर



चेन्नई सुपर किंग टीम में लगभग सभी खिलाड़ी माही से काफी छोटे हैं। इसलिए सब खिलाड़ी उन्हें इज्जत देकर माही भाई या माही सर ही कहते हैं। हाल ही में इस बात की जानकारी रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने दी थी। रॉबिन  2007 में धोनी की कप्तानी में खेले गए टी 20 वर्ल्ड कप में शामिल थे। अब इतने सालों बाद दोनों फिर से एक साथ खेलते नजर आए थे। इसी बीच रॉबिन ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो माही को लेकर एक चीज पर काफी कन्फ्यूज (Confuse) रहते थे।



क्या है ये कन्फ्यूजन?



रॉबिन ने खुलासा करते हुए बताया कि चेन्नई सुपर किंग में सभी खिलाड़ी धोनी को माही भाई या माही सर कहकर पुकारते थे। इस वजह से मैं बहुत कन्फ्यूज रहता था कि मैं धोनी को माही करके बुलाऊं या फिर सर कहके बुलाऊं। 



पूछकर दूर की कन्फ्यूजन



कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए रॉबिन ने एक दिन धोनी के पास जाकर पूछ ही लिया कि मैं तुम्हें किस नाम से बुलाऊं माही कहूं या फिर माही भाई? इसके जबाव में धोनी ने कहा था कि जो भी उन्हें ठीक लगे,वही कहके पुकारे। इसके बाद रॉबिन की समस्या दूर हो गई थी। 


कन्फ्यूज रॉबिन उथप्पा Mahendra Singh Dhoni इंटरनेशनल क्रिकेट चेन्नई सुपर किंग पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी Confuse Robin Uthappa Delhi Chennai Super King Sports Former Captain international cricket